देश में 4जी सेवा प्रसार से स्मार्टफोन बाजार को रफ्तार मिली : सैमसंग इंडिया

Samachar Jagat | Saturday, 21 Jan 2017 09:01:21 AM
4G service to speed up the spread of the smartphone market in the country

इंदौर। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज कहा कि देश के छोटे शहरों और कस्बों में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के 4जी सेवा प्रसार से स्मार्टफोन बाजार को बढ़त मिल रही है।

डिजिटल एज में तेजी से बढ़ रहा ऑडियो बुक्स का क्रेज

सैमसंग इंडिया के निदेशक मोबाइल कारोबार विशाल कौल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘देश के छोटे शहरों और कस्बों में सिलसिलेवार तरीके से 4जी सेवा शुरू हो रही है, जिससे स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। हमारा मानना है कि 4जी सेवा के अनुकूल स्मार्ट फोन हमारे कारोबार में वृद्धि के अहम कारक साबित होंगे।’

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि यह अनुमान लगाना हालांकि मुश्किल है कि देश के स्मार्टफोन बाजार का मौजूदा आकार क्या है? लेकिन इसमें बढ़त दहाई अंकों में हो रही है।

लावा ने लांच किए दो किफायती एंड्रॉयड स्मार्टफोन

कौल ने जनवरी से नवंबर 2016 तक बिक्री के आंकड़ों के आधार पर कहा कि इस अवधि के दौरान देश के स्मार्ट फोन बाजार में सैमसंग इंडिया की सकल भागीदारी 46.9 प्रतिशत रही थी।

मीडिया से बातचीत से पहले उन्होंने सैमसंग के नये फोन ‘गैलेक्सी सी9 प्रो’ को मध्यप्रदेश के बाजार में पेश करने की औपचारिक घोषणा की।-एजेंसी

मोटो के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

एलजी ने पेश किया X300स्मार्टफोन

इन दमदार फिचर्स से लैस है सैमसंग का ये स्मार्टफोन



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.