इंटरनेट डेस्क। एयरटेल ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हाल ही में सस्ता प्लान पेश किया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही कई सारी सुविधाएं मिलेगी। इस समय टेलीकॉम इंडस्ट्री में कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है। इसी को देखते हुए एयरटेल ने इसका सामना किया है। एयरटेल ने यह नया प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए उतारा है जिसकी कीमत 300 रुपए से भी कम है। तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से-
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन रियर कैमरे वाला OnePlus 6T इस दिन होगा लॉन्च

289 रुपए वाला प्लान- देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल नया ऑफर लेकर आई है जिसकी कीमत 289 रुपए है।एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। ग्राहकों को इसके अलावा प्रतिदिन एक जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 48 दिनों की होगी।
ब्लोपुनक्त ने भारतीय टेलीविजन बाजार में प्रवेश के साथ पेश की 43 इंच टीवी

इसके अलावा एयरटेल ने 299 रुपए वाला प्लान भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा के साथ रोजाना 1.4 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन की होगी। इस तरह इस प्लान में आपको 4 जीबी अतिरिक्त डेटा के लिए आपको 10 रुपए और खर्च करने होंगे वहीं 6 दिन की वैधता भी कम मिलेगी। आपको बता दें कि एयरटेल ने बीते दिनों तेजी से वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवाएं देना शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां 4जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, वहां एयरटेल वीओएलटीई द्वारा किया जा रहा कॉल 3जी/2जी नेटवर्क से होता है।
यह कंपनी दे रही है 300Mbps की स्पीड से डाटा, कीमत 1,699 रुपए
अमेजन पर ग्रांड सेल में Huawei P20 Pro पर मिल रही है 10 हजार रुपए की छूट