टेक डेस्क। अमेजन ने अपना एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन 10.or D2 को हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरियंट में पेश किया गया है। फोन को ब्लैक और गोल्ड दो कलर वेरियंट में पेश किया गया है। इसके 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए और 3 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 7,999 रुपए है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के साथ कई ऑफर्स भी रखे हैं। इस स्मार्टफोन को 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं प्राइम मेंबर्स इसे 27 अगस्त 12 बजे खरीद सकेंगे।

ऑफर- अगर ग्राहक इस फोन को खरीदते है तो उन्हें Reliance Jio 2200 रुपए का कैशबैक देगा। फोन को पीएनबी और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 500 से लेकर 1000 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी।
10.or D2 के स्पेसिफिकेशन्स- इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 1440×720 पिक्सल है। टेनॉर डी2 स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन का 425 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो वर्जन पर काम करता है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए फोन में अड्रेनो का 308 GPU दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 3200 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 2 जीबी रैम + 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ अलग से मेमरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
BSNL ने यूजर्स के लिए अपने किफायती ब्रॉडबैंड प्लान को किया अपग्रेड, 699 रुपए में मिलेगा 700 जीबी डाटा