टेक डेस्क। आसुस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zenfone 5Z लॉन्च होने के बाद आज यानि 9 जुलाई को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। आसुस का यह हैंडसेट मेटोर सिल्वर और मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। इसकी पहली बिक्री पर कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

कीमत और ऑफर- Asus Zenfone 5Z की कीमत की बात करे तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 32,999 रुपए जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 36,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप पुराना आसुस फोन देकर यह फोन खरीदते हैं तो आपको यह केवल 14500 रुपए में ही मिल जाएगा। इसके अलावा ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपए की छूट मिलेगी। इसके साथ ही रिलायंस जियो भी इस पर 2200 रुपए का कैशबैक दे रहा है। साथ ही 100जीबी हाई स्पीड डाटा भी मिलेगा।

Asus Zenfone 5Z स्पेशिफिकेशन- आसुस के Zenfone 5Z में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6GB+64GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करने वाली 3300 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल ( सोनी आईएमएक्स363 सेंसर ) प्राइमरी सेंसर और 8 MP सेकंडरी सेंसर है।
अब 20,990 रुपए में खरीद सकते है Vivo V9, 2 हजार रुपए की हुई कटौती
आपके स्मार्टफोन को टूटने से बचाएगा ये खास कवर