हॉनर ने भारतीय बाजार में पेश किया अपना नया फोन, अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध

Samachar Jagat | Saturday, 02 Jul 2016 11:21:46
Honor your new phone introduced in the Indian market

नई दिल्ली।  मोबाइल निर्माता कंपनी हॉनर  ने अपना नया फोन 5 c स्मार्टफोन भारतीय  बाजार में लॉन्च किया है। जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और होनर स्टोर पर भी उपलब्ध है। 30 जून को इस स्मार्टफोन की फ़्लैश सेल का आयोजन भी किया गया था। इसके फीचर्स पर नज़र डाले तो  इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही डिस्प्ले का  रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफ़ोन किरिन 650 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 2GB की रैम मौजूद है। यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में लॉन्च किया है। फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है ।

यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, और इसके उपर हुवावे का EMUI 4.1 दिया गया है। फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। कैमरे के साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है। 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है। यह 77 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें 4G LTE के साथ ही VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन की क़ीमत करीब 10200 रुपये है। इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर 2.0 भी दिया गया है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद है। इसका साइज़ 147.1×73.8×8.3 mm और वजन 156 ग्राम है।

हॉनर ने जानकारी दी है, कि पांच लोग जो हॉनर स्टोर से 5C फोन खरीदने पर हॉनर 6 प्लस जीत सकते है। विजेताओं की घोषणा कंपनी अपने फेसबुक पेज पर करेगी|
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.