Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventuresनई दिल्ली। डीएक्सओमार्क रैंकिग्स में हुआवेई के स्मार्टफोन पी20 प्रो को श्रेष्ठ कैमराफोन आंका गया है। हुआवेई पी20- प्रो को इस रैंकिग में 109 अंक मिले हैं और वह फोटो व वीडियो दोनों ही रैंकिग में अव्वल रहा है।
डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए जियो और सोडेक्सो ने मिलाया हाथ
डीएक्सओमार्क कैमरों व फोन कैमरों की गुणवत्ता के हिसाब से रैंकिंग देती है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पी20 प्रो में 40 एमपी आरजीबी सेंसर व 8 एमपी टेलीफोटो सेंसर है।
थॉमसन ने भारतीय स्मार्ट टेलीविजन बाजार प्रवेश के साथ लॉन्च किया स्मार्ट टेलीविजन
डीएक्सओमार्क की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्रेष्ठ कैमराफोन रैंकिग में पांच श्रेष्ठ कैमराफोन में हुआवेई के पी20 को दूसरा, सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस को तीसरा, गूगल पिक्सल 2 को चौथा व एपल आईफोन 10 को पांच स्थान दिया गया है। एजेंसी
आज लॉन्च होगा बेजल लेस डिस्प्ले वाला Vivo Y71
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures