व्हाट्सएप के किस मैसेज से रहना है आपको सावधान जानिए

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 01:04:54 PM
WhatsApp from which the message is to be careful Know

नई दिल्ली। व्हाट्सएप के जिस वीडियोकॉलिंग फीचर को लेकर यूजर्स उत्साहित है वहीं फिचर स्पैमर्स का कारण बना हुआ है। जी हां हाल ही में व्हाट्सएप में वीडियोकॉलिंग का फीचर शामिल हुआ है। इस नए फीचर के जरिए ही स्पैमर्स यूजर्स को निशाना बना रहे है।

बडें काम के है गूगल के ये ऐप्स

इसके लिए स्पैमर्स नें स्पैम नामक वेबसाइट भी तैयार कर दी है। व्हॉट्सएप पर लोगों को मैसेज भेजकर निशाना बना रहे हैं। व्हाट्सएप पर जिस दिन से इस सुविधा को शुरु किया गया है उसी के बाद से ही यूजर्स के पास इससे जुड़े लिंक्स आना शुरु हो गए है।

20 प्रतिशत से बढ़कर 11,592 तक हुए साइबर अपराध के दर्ज मामले  

यूजर्स को वीडियो कॉलिंग सुविधा शुरू करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। जब यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वह एक वेबपेज पर पहुंच जाता है और यहां से इस नए फीचर को एक्टिव करना होता है। यह वेबसाइट स्पैम होने के बावजूद उसके जैसी नहीं दिखती। इस वेबसाइट की डिजाइन इस तरह से बनाई गई है कि यूजर्स इसका निशना बने हुए है।

इन शानदार फीचर्स के साथ 2017 में पेश हो सकता है आईफोन-8

लाइफ पार्टनर है खुशमिजाज तो दूर रहेंगी बीमारियां

O M G ! तो ब्रेकअप के बाद लडकियां करती है ये 10 काम.....

तो क्या इन कारणों से महिलाएं करती है संभोग?



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.