चीन के इस शहर में रहता है हर वक्त मौज-मस्ती का माहौल

Samachar Jagat | Sunday, 19 Mar 2017 08:46:01 AM
Living atmosphere of fun all the time in this city of China

मकाउ हांगकांग का एक बहुत ही सुंदर शहर है। यहां पर लोग कसीनो में मस्ती करने के लिए आते हैं। मकाउ को एशिया का लास वेगस भी कहा जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। चीन के इस शहर में हर वक्त मौज-मस्ती का माहौल बना रहता है। इस शहर की लगभग 75 फीसदी आमदनी इसके जुआ घरों से होती है।

फरवरी माह में बांग्लादेश से सबसे ज्यादा पर्यटक आए भारत

दुनिया भर से जुआ खेलने के शौकीन यहां कसीनो क्लब में किस्मत आजमाने आते हैं। मकाउ में रात को घूमने का अपना अलग ही मजा़ है। यहां पर लोउ लिम गार्डन को बने हुए लगभग 100 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। सेंडो स्क्वायर पैदल घूमने वालों के लिए सबसे अच्छी जगह है।

इन जगहों पर जाकर टेंशन को कहें बाय-बाय

चाइनीज खाने के लिए यह सबसे अच्छा स्थान है। मकाउ में ए-मा मंदिर का प्रवेश द्वार बहुत ही खूबसूरत है। इसे 15वीं शताब्दी से भी पहले बनाया गया था। यहां का 45 फुट ऊंचा सोने का शेर टूरिस्ट के लिए खास आकर्षण का केन्द्र है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.