अप्रैल में विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई 25 फीसदी की वृद्धि

Samachar Jagat | Friday, 19 May 2017 05:20:01 PM
Number of foreign tourists increased by 25% in April

नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय ने अप्रैल, 2017 में भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। मंत्रालय के बयान के अनुसार भारत में अप्रैल, 2017 में 7.40 लाख विदेशी पर्यटक आए जबकि अप्रैल, 2016 में 5.99 लाख विदेशी पर्यटक और अप्रैल, 2015 में 5.42 विदेशी पर्यटक भारत आए थे।

आइडिया-वोडाफोन विलय पर सेबी ने स्पष्टीकरण मांगा

बयान में कहा गया है कि अप्रैल, 2017 में विदेशी पर्यटकों में 23.5 फीसदी वृद्धि हुई जबकि अप्रैल, 2016 में 10.7 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई थी। इस साल अप्रैल में जिन देशों से सबसे अधिक पर्यटक भारत आए उनमें बांग्लादेश से 23.07 फीसदी और अमेरिका से 10.65 फीसदी  शामिल हैं।

जोमैटो ने दी 1.7 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े चोरी होने की सूचना

दिल्ली हवाई अड्डा करीब 30 फीसदी विदेशी मेहमान के आगमन के साथ सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा रहा। मुंबई 15.48 के साथ दूसरे नंबर पर रहा। इस बयान के अनुसार अप्रैल, 2017 में ई-वीजा पर आने वाले पर्यटकों में खासी वृद्धि हुई। अप्रैल, 2017 में 1.14 लाख पर्यटक ई-पर्यटक वीजा पर भारत आए। अप्रैल, 2016 में सत्तर हजार पर्यटक ई-पर्यटक वीजा पर आए थे। -एजेंसी

READ MORE :-

बेंगलुरू हवाई अड्डे पर ई-गेट की सुविधा, पांच सेकेंड में होगी बोर्डिंग

एक्सिस बैंक ने घटाई आवास ऋण की ब्याज दर

ओडिशा विधानसभा में जीएसटी विधेयक पेश



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.