ओडिसा का ये व्यक्ति पुराने नोटों से हुआ मालामाल, जाने कैसे

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 10:46:00 AM
anil kumar

जब से 500 और 1000 के नॉट बन्द हुए है, तब से लोगो के पास कैश की कमी हो चुकी है ,लोग बैंको के बाहर घण्टो लाइन में खड़े होकर अपना कैश बदलवाने में लगे है। लेकिन ऐसा कुछ भी दक्षिण ओडिसा के ब्रह्मपुर के अनिल कुमार के साथ बिलकुल भी नही है। 

22 साल पहले घुसी सुई को अब निकाला डॉक्टरों ने

इन्होंने ने चलन से बाहर हो चुके नोटों का संग्रह करना शुरू कर दिया है, जिसमे और नॉट शामिल हो गए है।  व्यापारी कुमार के पास आजादी से पहले और बाद के विभिन्न मूल्यों के नोटों का एक बड़ा संग्रह है।  उनमें एक रुपये से लेकर 1000 रुपये तक विभिन्न आकार के नोट हैं।

ये क्या ! फ्लाइट में टॉयलेट जाम होने के वजह से रास्ता ही बदल डाला

48 वर्षीय कुमार ने कहा, ‘‘जिस दिन 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से हटाए गए थे, उसी दिन मैंने इन नोटों को अपने एलबम में शामिल किया। ’’ कुमार ने कहा, ‘‘इनके साथ ही मैंने 500 रुपये के कम से कम तीन तरह के नोट और 1000 रुपये के दो तरह के नोट संग्रहीत किए हैं।  इसके अलावा मेरे पास 10 रुपये, पांच रुपये और एक रुपये के छह-छह प्रकार के नोट, 100 रुपये के पांच प्रकार के नोट और 20 रुपये के तीन प्रकार के नोट हैं।  ’’ दिलचस्प यह है कि इन नोटों मे कुछ नोट फैंसी नंबर जैसे 48 एच 700000 (10 रपये का नोट), जेपीटी 600000 (100रुपये का नोट), 6सीए 577777 (500 रुपये का नोट) और 7 ईए 000007 (1000 रुपये का नोट) वाले हैं।

read more :

वोल्वो की एस90 इन फीचर्स से है लैस

इन तरीको से करेगें अपनी गर्लफैंड को प्रपोज तो नहीं करेगी कभी मना

भारतीय बाजार में 2017 तक दस्तक देगी फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.