नोटबन्दी से एक भिखारी परेशान, कैसे बदलवाए 96 हज़ार रूपए ?

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 04:10:54 PM
Beggar also want to exchange 96000 rupees

जबसे केंद्र सरकार ने नोट बंद करने का एेलान किया है, तब से आम जनता तो बैंको के चक्कर लगा ही रही है ,साथ ही गरीब भिखारी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी है मध्यप्रदेश के देवास जिले में रहने वाले भिखारी दम्पति की। जो 500-1000 के 96000 रूपए को बदलवाने के लिए भटक रहा है।
इस दम्पति की ज़िन्दगी लोगो से भीख मांगकर गुजरी है। अब ये परेशान है अपनी पैसे को बदलवाने के लिए। 

इस महिला को के पास है पावर गाड़िया ठीक करने का 

 भीख मांगने वाले इस दंपति ने 500-1,000 रुपए के बंद होने की खबर सुनी तो उसकी नींद उड़ गई।
गांव के सरपंच ईश्वर सिंह पंवार ने शुक्रवार शाम संवाददाताओं को बताया कि गांव में रहने वाला भिखारी दंपति उनके पास 96 हजार रुपए मूल्य के 500-500 रुपए के नोट लेकर आया। उनका कोई बैंक खाता भी नहीं है।

यहां भक्त मंदिर में चढ़ाते हैं चप्पलों की माला, पूजा करता मुस्लिम

बैंक अधिकारियों से बात की गई है, भिखारी दंपति की मदद की जाएगी। सीताराम ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी जरूरत के चलते नोट जमा कर रखे थे। उन्हें पता चला है कि पुराने नोट अब नहीं चलेंगे, तो वे अपने पास जमा नोट लेकर पंचायत में सरपंच के पास लेकर पहुंचे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.