सातवीं क्लास के देशी इंजीनियर ने वेस्ट मटैरियल से बना दिया वॉटर हीटर

Samachar Jagat | Friday, 20 Jan 2017 03:14:22 PM
Waste material from the seventh class of the engineer made native water heater

बांसवाड़ा। घर में रोजमर्रा में काम आने वाला सामान और कुछ इधर-उधर पड़ा वेस्ट मटैरियल। दिनभर इसमें दिमाग खपाया तो सफलता भी मिली और उपयोगी चीज के रूप में पानी गर्म करने का हीटर तैयार हो गया। कुछ ऐसा ही जुगाड़ी काम सालिया गांव के हर्ष पाटीदार ने किया है।

 उन्होंने दो दिन की मेहनत से चम्मच, पाइप सहित अन्य वेस्ट मटैरियल को जोड़-तोडक़र इमरसन रॉड-वाटर हीटर बनाया है। वाटर हीटर का उपयोग ठण्ड के इन दिनों में हर्ष के परिवार में भी पानी गर्म करने के लिए रोजाना किया जा रहा है। 

हर्ष बताता है कि आने वाले दिनों में जेसीबी सहित अन्य वस्तुओं का इसी तरह से निर्माण करने की मंशा है। हर्ष परतापुर एएम सेकण्डरी स्कूल में सातवीं में अध्ययनरत है। संस्था प्रधान हीना मेहता ने बताया कि विद्यार्थी के इस कौशल की प्रदर्शनी विद्यालय में भी लगाकर अन्य विद्यार्थियों को क्रियात्मक वर्क के लिए प्रेरित किया है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.