नई दिल्ली। बिक्री का एक महिना पूरा करनें वाली टाटा हेक्सा की पहले महिनें ही करीब 1498 कारे बिक गई है। टाटा मोटर्स की न्यू फ्लैगशिप की ये क्रासओवर कार एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में 17 जनवरी 2017 को लॉन्च की गई थी। भारतीय बाजार में इसे दिल्ली एक्स शोरुम कीमत 11.99 लाख रुपए रखी गई थी।
इंडियन लग्जरी कार मार्केट में जल्द शुमार होगा 'लेक्सस ब्रांड'
आपको बता दे कि जानकारी के मुताबिक कंपनी की इस क्रॉसओवर कार हेक्सा को अब तक 6000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। जिनमें करीब 60 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हेक्सा के ऑटोमैटिक वेरिएंट को मिली है।
‘सिटी’ के नए संस्करण से होंडा को सेडान कारों के बाजार में बड़ी उम्मीदें
प्रतिस्पर्धा की बात करे तो बाजार में इसी सेगमेंट की महिंद्रा एक्सयूवी-500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को बाजार में खासी पसंद किया जा रहा था, लेकिन अब इस दौड़ में हेक्सा का नाम भी जुड़ गया है।
सोर्स- गूगल
2017 नए अपडेट्स के साथ Re-Launch होगा Nokia-3310
Fight against piracy: ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ जंग की तैयारी में सर्च इंजन कंपनियां
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान 58 फीसदी उपभोक्ता पेमेंट के समय छोड़ देते है खरीदारी