ATM Card: करते है एटीएम कार्ड का यूज तो भूलकर भी नहीं करें ये गलती, खाते में रखा सारा पैसा पहुंच जाएगा दूसरे के पास

Samachar Jagat | Tuesday, 30 May 2023 11:03:19 AM
ATM Card: If you use ATM card, do not make this mistake even by mistake, all the money kept in the account will reach to others.

इंटरेनट डेस्क। आज का समय डिजीटलीकरण का है। ऐसे में आप भी अपना पैमेंट एटीएम से लेकर क्रेडिट कार्ड और यूपीए से करते है। ऐसे में आपको उतना ही नुकसान भी हो रहा है। इसका कारण यह है की लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप अगर एटीएम कार्ड का उपयोग करते है तो आपकों किन बातों का ध्यान रखना है।

किसी को नहीं दे
आप आपना एटीएम कार्ड किसी को भी ना दे। आप विश्वास के चक्कर में कई बार धोखे के शिकार भी हो जाते है। ऐसे में जितना हो सके बचे। इसके साथ ही किसी को अपना एटीएम का पिन भी नहीं बताए। 

किसी को डेबिट कार्ड का नंबर नहीं बताए
अगर आपके पास कोई ऐसा कॉल आए जो खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपसे जानकारी के लिए आपका डेबिट कार्ड का पूरा नंबर और पिन नंबर मांगे तो उसे भूलकर भी ना दे। क्योंकि आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

pc- zee business



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.