गन्ने के जूस से चलने वाली कार हुई लॉन्च, केवल 44 रुपए प्रति लीटर आती है कॉस्ट, Nitin Gadkari ने दी जानकारी

Hanuman | Friday, 03 Jan 2025 03:26:07 PM
Car running on sugarcane juice launched, cost is only 44 rupees per liter, Nitin Gadkari gave information

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नए साल पर मिश्रित पेट्रोल को मंजूरी दे दी है। इससे आगामी समय में लोगों को खुद का वाहन चलना सस्ता हो जाएगा। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि बाजार में टोयोटा कंपनी ने इथेनॅाल से चलने वाली कार लॅान्च कर दी है। ये कार गन्ने के जूस से चलती है। इसे चालने की कॅास्ट केवल 44 रुपए प्रति लीटर आती है। 

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में कहा कि कार निर्माता कंपनीज से की जा रही है। जल्द ही मार्केट में एथेनॅाल से चलने वाली कारें आने के बाद लोगों को महंगा पेट्रोल, डीजल खरीने से मुक्ति मिल जाएगी। 

हालांकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि ये कारें आम लोगों को कब से उपलब्ध होंगी। इस संबंध में मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने बोल दिया कि कुछ ही समय में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। आपको बात दें कि  फ्लेक्स-फ्यूल ऐसा ईंधन हैं, जिसके माध्यम से कार को इथेनॉल के साथ मिश्रित ईंधन पर चला सकता है। 

PC:  abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.