कर्मचारियों को मिलेगा 10 हजार रुपए का अतिरिक्त बोनस, सरकार ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Thursday, 27 Feb 2025 03:34:53 PM
Employees will get an additional bonus of 10 thousand rupees, the government has announced it

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ के समापन के बाद यूपी के सफाई कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब इनके लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब प्रयागराज महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार का अतिरिक्त बोनस देने का ऐलान किया है।

वहीं उन्होंने न्यूनतम 16000 प्रति माह वेतन देने का भी ऐलान किया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पहले आठ से 11 हजार रुपए हर महीने मिलते थे। अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार किया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ में सफाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों को दस हजार रुपए का बोनस देने का निर्णय लिया है। यूपी सरकार ने इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ में कार्यरत सभी कर्मियों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज देने का भी निर्णय लिया है। सरकार की ओर से अप्रैल से कर्मचारियों के खाते में रुपए भी भेजे जाएंगे।

PC:  bqprime
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.