Gold and silver price: एक लाख रुपए के पार पहुंची चांदी, सोना भी हुआ इतना महंगा

Hanuman | Saturday, 15 Feb 2025 09:27:06 AM
Gold and silver price: Silver crossed one lakh rupees, gold also became so expensive

इंटरनेट डेस्क। देश के गरीब लोगों के लिए अब सोना चांदी खरीदना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। लगातार इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में इजाफा हो रहा है। खबरों के अनुसार, सोने की कीमत अब 87 हजार रुपए और चांदी की कीमत एक लाख रुपए के पार हो चुकी है। खबरों के अनुसार, आज  यूपी के वाराणसी में फिर सोने की कीमतों में तेजी आई। यहां पर बाजार खुलने के साथ सोना 110 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ। दूसरी ओर चांदी 1000 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। 


खबरों के अनुसार, आज यहां के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपए बढक़र 87320 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुुंच की है। शुक्रवार को इसका भाव 87210 रुपए था। वहीं 22 कैरेट सोने के कीमत 100 रुपए बढक़र 80050 रुपए हो गई।  14 फरवरी को इसकी कीमत 79950 रुपए थी। 18 कैरेट सोना 80 रुपए बढक़र 65510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 

आज इतने बढ़ गए हैं चांदी के भाव
वहीं गरीबों के लिए अब चांदी खरीदना भी मुश्किल हो गया है। आज इसकी कीमत में उछाल आया। जिसके बाद चांदी 1 लाख के पार जा चुकी है। चांदी बाजार खुलने के साथ 1000 रुपए बढक़र 100500 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को इसका भाव 99500 रुपए था। आपको बता दें कि दोनों कीमती धातुओं की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ती रहती रहती है। अगले दिन इसकी कीमतों में फिर से बदलाव देखने को मिलने की पूरी संभावना है। 

PC: idtvindradhanush
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From hindi.news18



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.