इंटरनेट डेस्क। कोरोना संक्रमण के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बुधवार को सोने की घरेलू वायदा कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 के सोने वायदा भाव में आज सुबह 0.04 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस कारण ये सोना केवल 19 रुपए की गिरावट के साथ 50,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया।

वहीं पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत में 0.10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इस कारण यह 48 रुपए की गिरावट के साथ 50,081 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया। वहीं, वैश्विक बाजार में आज सुबह सोने के हाजिर और वायदा दोनों भावों में इजाफा देखने को मिला है।

वहीं चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर आज सुबह पांच मार्च, 2021 का चांदी का वायदा भाव 356 रुपए की तेजी के साथ 68,453 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेड करता नजर आया।