नयी दिल्ली। मजबूत हाजिर बाजार की मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 2०4 रुपये मजबूत होकर 5०,751 रुपये प्रति 1० ग्राम पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 2०4 रुपये यानी ०.4 प्रतिशत बढ़कर 5०,751 रुपये प्रति 1० ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 14,671 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के द्बारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वाायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयाकã में सोना ०.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,913.6० डालर प्रति औंस हो गया। (एजेंसी)