इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अच्छी खबर ये है कि इन दोनों ही कीमती धातुओं की भाव में कमी आई है।
कोरोना वायरस वैक्सीन की खबरों के चलते विश्व के निवेशकों ने सोने में बिकवाली करनी प्रारम्भ कर दी है। इसी कारण से भारतीय घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के कीमत में 1049 रुपए और एक किग्रा चांदी की कीमत में 1588 रुपए तक की बड़ी गिरावट आई है।
दिल्ली में दस ग्राम सोने की कीमत 1,049 रुपए घटकर 48,569 रुपए हो गई है। सोमवार को यह 49,618 पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी की कीमत 59,301 रुपए प्रति किग्रा हो गई है। शादी के सीजन में लोगों के पास सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।