- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने का बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेकर उक्त योजना में अब अनुज्ञाधारी श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह पर 25 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की है।
अब महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रति विवाह 75-75 हजार रुपए की सहायता राशि राजस्थान सरकार की ओर से दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये कदम बजट वर्ष 2025-26 घोषणा के कम में उठाया है।
राजस्थान सरकार के इस कदम से गरीबों को अपनी बेटी की शादी में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह अपनी बेटी की शादी आसानी से बिना टेंशन कर सकेंगे। प्रदेश सरकार गरीबों के हित में कई बड़े कदम उठा रही है।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from dipr.rajasthan