Government scheme: इन लोगों की सरकार ने बढ़ा दी है पेंशन, अगले महीने से ही मिलने लगेंगे 1100 रुपए

Hanuman | Saturday, 21 Jun 2025 12:50:40 PM
Government scheme: The government has increased the pension of these people, they will start getting Rs 1100 from next month

इंटरनेट डेस्क। बिहार में इसी साल होने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधवा, वृद्ध और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नीतीश कुमार अब इन लोगों की पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है। इससे प्रदेश के 42.60 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा। इस बात की जानकारी बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

आज उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।

सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

PC:  jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.