Government scheme: रकम दोगुनी होने की गारंटी है ये स्कीम, आज ही शुरू करें निवेश

Hanuman | Friday, 17 Jan 2025 03:54:07 PM
Government scheme: This scheme guarantees that your money will double, start investing today

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से कई निवेश योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में सक एक किसान विकास पत्र योजना भी है, इसमें निवेश की गई रकम दोगुनी होने की गारंटी है।

किसान विकास पत्र योजना में अगर आप 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको दोगुना यानी 20 लाख रुपए की मोटी राशि मिलेगी। खबरों के अनुसार, किसान विकास पत्र योजना में 115 महीने बाद पैसा दोगुना होने की गारंटी दी जाती है।

इसमें अभी निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है। इसमें 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है। निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। आपको आज ही इस में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। इसमें निवेश की गई राशि भविष्य में आपके बहुत काम आएगी। इससे आपके कई जरूरी काम पूरे होंगे।

PC:  newindianexpress 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From Timesbull



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.