Harsh Jain बने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन के चेयरमैन

Samachar Jagat | Thursday, 25 May 2023 04:04:03 PM
Harsh Jain became the chairman of Internet and Mobile Association

नयी दिल्ली। ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। उद्योग निकाय ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

आईएएमएआई ने बयान में कहा, जैन ने गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत में प्रबंधक संजय गुप्ता का स्थान लिया है।बयान के अनुसार, “हर्ष जैन 2023-25 तक आईएएमएआई के चेयरमैन रहेंगे।”आईएएमएआई ने कहा, “उसके 24 सदस्यीय संचालन परिषद और नई कार्यकारी परिषद मौजूदा परिषदों से आगामी वार्षिक आमसभा में कार्यभार लेंगी।”

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने वाइस चेयरमैन पद पर शिवनाथ ठुकराल का और टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यन गंजवानी ने कोषाध्यक्ष पद पर हर्षिल माथुर का स्थान लिया है।बयान में कहा गया, “वे आईएएमएआई अध्यक्ष, पदेन सदस्य सुभो रे के साथ मिलकर संघ की कार्यकारी परिषद का हिस्सा होंगे।”आईएएमएआई संचालन परिषद का चुनाव हर दो साल में होता है।

इस साल आईएएमएआई के 83 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया।

Pc:Inc42



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.