HDFC: सस्ते आवास खंड के वित्तपोषण के लिए एचडीएफसी ने 1.1 अरब डॉलर का 'सामाजिक ऋण’ जुटाया

Samachar Jagat | Friday, 05 Aug 2022 02:44:02 PM
HDFC raises $1.1 billion 'social credit' to finance affordable housing segment

नयी दिल्ली |  आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने सस्ते आवास खंड की जरूरत को पूरा करने के लिए निवेशकों के गठजोड़ से करीब 1.1 अरब डॉलर (8,700  करोड़ रुपये) का 'सामाजिक ऋण’ जुटाया है।
एचडीएफसी ने 'सामूहिक सामाजिक ऋण सुविधा’ के तहत यह राशि बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये जुटाई है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ''इस ऐतिहासिक वित्तपोषण से एचडीएफसी का सबसे बड़ी आवास ऋणदाता के रूप में मिशन और आगे बढ़ सकेगा। इस राशि का इस्तेमाल सस्ते मकानों के लिए कर्ज देने को किया जाएगा।’’
एचडीएफसी ने बयान में कहा, ''यह भारत का सबसे बड़ा सामाजिक वित्त निर्गम, वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा सामाजिक कर्ज, भारत से बाहर पहला सामाजिक ईसीबी ऋण ओर आवास वित्त कंपनी/एनबीएफसी का भारत में सबसे बड़ा ईसीबी ऋण सौदा है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.