- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम द्वारा पेश किए गए वित्त बजट के बाद अब जनता को बड़ा झटका लगा है। जनता को ये बड़ा झटका एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढऩे के कारण लगा है। इसके तहत अब लोगों को 14.2 किलो के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के लिए अधिक कीमत देनी होगी। वहीं 19 किलो के सिलिंडर की कीमत में कमी की गई है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, अब 14.2 किलो के गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए का इजाफा किया गया है। इस कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में यह सिलेंडर अब 719 रुपए में मिलेगा।
पहले इसकी कीमत 694 रुपए थी। इससे पहले पिछले साल 15 दिसंबर को भी इस गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ था।
हालांकि 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में छह रुपए की कमी हुई है।