LPG Price: सरकार ने गैस के दामों में की भारी कटौती, अब इतने रुपए में मिलेगा आपकों सिलेंडर

Samachar Jagat | Monday, 01 May 2023 08:08:44 AM
LPG Price: The government has drastically cut the prices of gas, now you will get a cylinder for this much rupees

इंटरनेट डेस्क। तारीख के केलेंडर में आज फिर महीना बदल गया है और उसके साथ ही बदल गए है कुछ नियम और जरूरी चीजे उनमें सबसे पहले जो बदलाव आया है वो आपके लिए बड़े ही काम है और वो ये की सरकार ने एलपीजी के दाम कम कर दिए है। जिसका फायदा सीधे तौर पर लोगों को होगा। 

वैसे आपकों यह पता है की हर महीने की 1 तारीख को सरकार एलपीजी के दाम घटाती बढ़ाती है। ऐसे में सरकार ने 1 मई से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता कर दिया है। हालांकि घरेलू गैस में इसका फायदा नहीं होगा लेकिन कॉमर्शियल में इसका सीधा फायदा होगा। 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। वहीं पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1100 के उपर बने हुए है।

pc- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.