Modi government अब पूरे देश में लागू करने वाली है ये योजना, सड़क हादसे के पीड़ितों को मिलेगा ये लाभ

Hanuman | Wednesday, 08 Jan 2025 03:04:17 PM
Modi government is now going to implement this scheme in the whole country, road accident victims will get this benefit

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दो माह बाद एक योजना को पूरे देश में लागू करने वाली है। राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सडक़ हादसे के पीडि़तों को कैशलेश इलाज देने की पायलट योजना को मार्च में पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। इससे सडक़ हादसे के घायलों को देशभर में कैशलेस इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के सडक़ हादसे में घायलों को सात दिन तक प्रति दिन तक प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपए तक का कैशलेश इलाज मिलेगा। नितिन गडकरी ने बताया कि आगामी संसद सत्र में मोटर वाहन संशोधन कानून पेश किया जाएगा। 

आपको बता दें कि 14 मार्च 2024 को सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सडक़ हादसे के पीडि़तों को कैशलेश इलाज देने की शुरू की गई पायलट योजना को बाद में छह राज्यों में लागू किया था। अब अब मार्च में इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा। आपको बात दें कि नितीन गडकरी ने 42वीं परिवहन विकास परिषद की बैठक में सडक़ सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की है।

PC: business-standard, abplive, livemint

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.