- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रोड पर वाहन चलाते समय लोगों को यातायात के नियमों का पालना करना पड़ता है। नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को जुर्माने का भी सामना करना पड़ता है। अब यातायात को लेकर नए नियम आ चुके हैं। इसी के तहत कई मामलों में चालान की धनराशि बढ़ा दी गई है।
अब लोगों को यातायात नियमों को तोडऩा बहुत ही भारी पडऩे वाला है। उन्हें 2 लाख रुपए तक का जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। दिल्ली में परिवहन विभाग की ओर से जुर्माने की धनराशि में इजाफा किया है। इसी तहत वाहन चालकों को अब लाखों रुपए का जुर्माना चुकाना पड़ेगा। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, ओवरलोडिंग का पांच हजार, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं होने, फिटनेस नहीं होने और परमिट वॉयलेशन के लिए दस हजार रुप का जुर्माना देना होगा।
ओवर लोडिंग का चालान 20 हजार रुपए से 2 लाख रुपए से भी पार सकता है। इसी कारण अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को ओवरलोडिंग करके वाहन चलाने से बचना होगा। नहीं तो वह मोटे जुर्माने के लिए तैयार रहे।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]