इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढऩे से लोगों को झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे और डीजल की कीमत 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। कीमतें बढऩे के साथ ही आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.49 रुपए और डीजल की कीमत 72.65 रुपए हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढक़र 89.16, और डीजल की कीमत 25 पैसे बढक़र 79.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

कोलकाता में पेट्रोल के भाव 15 पैसे और डीजल के 23 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इससे पेट्रोल 84.02 और डीजल 76.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमश: 13 और 22 पैसे बढ़े हैं। इससे पेट्रोल 85.44 और डीजल 78.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।