इंटरनेट डेस्क। तीन दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर इजाफा हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के अनुसार, आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 87.30 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में इसकी कीमत 93.83 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 77.48 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि मुंबई में डीजल 84.36 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। साल 2021 में अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 3.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 3.61 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा हो चुका है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढऩे से महंगाई में भी इजाफा होता जा रहा है।