- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। आज एक बार फिर से दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज शाम सोने की अप्रैल की फ्यूचर कीमत में 382 रुपए की तेजी देखने को मिली है। इस कारण यह 46,579 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करती नजर आई। वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर कीमत में भी 373 रुपए की तेजी आज शाम को नजर आई। इस कारण आज चांदी 69,385 रुपए प्रति क्रिगा के स्तर पर ट्रेड करती दिखाई दी।
वहीं वैश्विक बाजार में भी सोना की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अमेरिका में सोने का कारोबार 12.54 डॉलर की तेजी के साथ 1,796.73 डॉलर प्रति औंस के साथ ट्रेंड करता दिखाई दिया है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला। यह धातु 0.23 डॉलर की उछाल के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर व्यापार करती नजर आई।