इंटरनेट डेस्क। कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज एक बार फिर से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, देशभर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 316 रुपए की बढ़त देखने को मिली है।

यह सोना आज 213 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 49224 रुपए पर खुला और 316 रुपए की तेजी के साथ 49327 पर बंद हुआ। इसी प्रकार आज 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 45184 रुपए रही। जबकि 23 कैरेट सोने की प्रति दस ग्राम कीमत 49129 रुपए रही। 18 कैरेट सोना 36995 रुपए प्रति दस ग्राम की कीमत पर बंद हुआ।

आज चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज चांदी 584 रुपए महंगी 65388 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुलने के बाद 616 रुपए मजबूत होकर 65420 पर बंद हुई। गौरतलब है कि इस रेट और आपके शहर के भाव में पांच सौ से एक हजार रुपए का फर्क आ सकता है।