- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल 2021 के पहले ही दिन गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से साल 2021 के पहले महीने के लिए गैस की कीमतों को जारी कर दिया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। हालांकि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दामों में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया गया है।
अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला वाला एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर 17 रुपए महंगा हो गया है। इससे इसकी कीमत 1,332 रुपए से बढक़र 1,349 रुपए हो गई हैं। वहीं 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम 694 रुपए है।
वहीं कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढक़र 1,410 रुपए हो गई है। कोलकाता में प्रति सिलेंडर 22.50 रुपए का इजाफा हुआ है। मुम्बई में इस सिलेंडर की कीमत 1,297.50 रुपए हो गई है। यहां भी 17 रुपए सिलेंडर महंगा हुआ है।