- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें देशवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार पाचवें दिन इन दोनों ही ईंधनों की कीमतों में इजाफा किया है। बढ़ती कीमतों के कारण देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पास पहुंच चुका है।
पेट्रोल की कीमतों में 25-30 पैसे और डीजल के कीमतों में 35 पैसे तक का इजाफा सरकारी तेज कंपनियों की ओर से किया गया है। राजस्थान के गंगानगर जिले में तो अब पेट्रोल की कीमत 98.98 रुपए लीटर पहुंच चुकी है। यहां पर डीजल की प्रति लीटर कीमत भी 90.82 रुपए हो गई है।
मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 96.39 रुपए और डीजल 86.86 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल 94.93 और डीजल 85.70, बैंगलूरु में पेट्रोल 91.40 और डीजल 83.47 तथा पटना में पेट्रोल 90.84 और डीजल 83.95 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्यसभा में कह चुके हैं कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं की जाएगी।