- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतें पांच दिन स्थिर रहने के बाद सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज एक बार फिर से बढ़ा दी है। बुधवार को राजधानी में पेट्रोल और डीजल के भाव में 25-25 पैसे प्रति लीटर का तेल कंपनियों ने इजाफा किया है।
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल का दाम 91 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। यहां रिकॉर्ड भाव से अब केवल 27 पैसे नीचे है। यहां पर पेट्रोल 91.07 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है।
इससे पहले मुम्बई में पेट्रोल का रिकॉर्ड भाव 4 अक्टूबर, 2018 को 91.34 रुपए प्रति लीटर था। यहां पर डीजल 81.34 प्रति लीटर हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 84.45 रुपए, डीजल 74.63 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 85.92 रुपए और डीजल 78.22 रुपए लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 87.18 रुपए और डीजल 79.95 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है।