- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। पेट्रोल की कीमत देश में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है। हालांकि इसी बीच पेट्रोल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आ रही है।
खबरों के अनुसार, लोगों को जल्द ही पेट्रोल-डीजल कीमतों पर राहत मिलने की संभाावना है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने अपनी ओर से केन्द्र सरकार से पेट्रोल-डीजल कीमतों पर लोगों को राहत देने की सिफारिश की है।
पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क में अगर 50 प्रतिशत की कमी भी कर दी जाए, तो पेट्रोल के कीमत 5 रुपए प्रति लीटर कम हो सकती है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लागू किए लॉकडाउन के दौरान केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर एकमुश्त दस रुपए उत्पाद शुल्क में इजाफा किया था। गौरतलब है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 96.10 रुपए प्रति लीटर पहुुुंच गई थी।