Petrol-Diesel Price:  राजस्थान में कम हुई डीजल की कीमत, इस रेट पर मिलेगा पेट्रोल

Hanuman | Monday, 23 Jun 2025 08:51:18 AM
Petrol-Diesel Price: Diesel price reduced in Rajasthan, petrol will be available at this rate

इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।  राजस्थान में पेट्रोल की सोमवार को भी औसत कीमत 105.69 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि डीजल की कीमत में मामूली कमी आई है।

आज इसकी औसत कीमत 91.04 है। इससे पहले डीजल की औसत कीमत राजस्थान में 91.08 रुपए प्रति लीटर थी। देश के प्रमुख में दोनों ईंधनों की कीमतों मेें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान में लोगों को लम्बे समय से एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। 

देश के प्रमुख शहरों में आज ये है कीमत
हैदराबाद में आज पेट्रोल की कीमत 107.46 रुपए, डीजल 95.70  प्रति लीटर है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल 90.03 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.80 , डीजल  92.39 , कोलकाता में पेट्रोल 105.41 , डीजल 92.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

मार्च 2024 में हुआ था 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव
सरकारी तेल कंपनियों लम्बे समय से दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अन्तिम बार मार्च 2024 में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बड़ा बदलाव किया गया था। इसके बाद लोगों को कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है। बढ़ी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। 

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.