- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी लोगों को दोनों ईंधनों की कीमतों को लेकर कोई बड़ी राहत नहीं दी है। राजस्थान में आज डीजल की औसत कीमत में मामूली कमी की गई है। वहीं पेट्रोल के दाम यहां पर स्थिर ही है।
राजस्थान में आज पेट्रोल की औसत कीमत 105.69 रुपए प्रति लीटर है। वहीं राजस्थान में डीजल 91.05 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। मंगलवार को डीजल की कीमत 91.08 रुपए प्रति लीटर थी। इस प्रकार से डीजल के दाम में 0.03 फीसदी कम हो चुके हैं।
वहीं देश के प्रमुख शहरों में ईंधनों की कीमतों मेें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपए, डीजल 87.67 प्रति लीटर है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल 90.03 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.93 , डीजल 92.52, कोलकाता में पेट्रोल 105.41 , डीजल 92.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
देशवासियों को है इस बात का इंतजार
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कब बड़ी कमी आएगी, इस बात का सभी को इंतजार है। लम्बे समय से दोनों ईंधनों की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। अन्तिम बार मार्च 2024 में दोनों ईंधनों कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बड़ा बदलाव किया गया था। इसके बाद लोगों को कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है।
PC: gurturgoth
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें