- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इन दोनों ही ईंधनों की कीमत में बुधवार को लगातार नौवें दिन भी इजाफा हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा हुआ है। इसके बाद तो यहां पर पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 89.54 रुपए हो गई है। जबकि डीजल भी 79.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल 100.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 96.00 और डीजल 86.97 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। बेंगलुरू में पेट्रोल 92.48 और डीजल 84.72, चेन्नई में पेट्रोल 91.73 और डीजल 85.05 तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.79 और डीजल 83.54 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढऩे का कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई तेजी को माना जा रहा है।