इंटरनेट डेस्क। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन इन दोनों की कीमतों में इजाफा किया है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम 21 से 24 पैसे और पेट्रोल के दाम 17 से 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं।

राजष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगस्त के बाद डीजल की कीमत फिर 73 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई है। डीजल के दाम 23 पैसे बढऩे से यह 73.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं यहां पर पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी से यह 82.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 19 पैसे बढक़र 89.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल 24 पैसे बढक़र 79.66 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 19 पैसे बढक़र 84.37 रुपए और डीजल 23 पैसे बढक़र 76.64 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल 17 पैसे बढक़र 85.76 रुपए और डीजल 21 पैसे बढक़र 78.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है।