- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अब स्टेट बॉर्डर के जिलों के दुग्ध संघों को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एक विशेष पॉलिसी बना रही है। डेयरी विभाग की ओर से अब गुजरात बॉर्डर से सटे चार जिला दुग्ध संघ उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और रानीवाड़ा (जालौर) के लिए एक विशेष पॉलिसी बनाई जा रही है। स्टेट बॉर्डर के जिलों इन जिलों के रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक पशुपालकों के कल्याण तथा डेयरी प्लांट्स के अपग्रेडेशन के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है।
डेयरी, पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की ओर से इस कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की एमडी श्रुति भारद्वाज को निर्देशित किया गया है।
स्टेट बॉर्डर पॉलिसी के तहत इन जिलों (उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और रानीवाड़ा (जालौर)के दुग्ध उत्पादक पशुपालक किसानों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना में मिलने वाले 5 रुपए अनुदान के अतिरिक्त दो रुपए प्रति लीटर बोनस देने दिया जाएगा। इस पॉलिसी के तहत इन जिलों के कुल 20 हजार 786 दुग्ध उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे।
ढाई लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा
इस योजना के तहत उक्त चार दुग्ध संघों के रजिस्टर्ड पशुपालक किसान के कुल चार सदस्यों का महज 370 रुपए यानी कुल प्रीमियम की 10 फीसदी राशि में ढाई लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा। वहीं केवल 14 रुपए में पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किया जाएगा। इसमें बीमाधारक की हादसे में मौत होने पर आश्रित परिवार को पांच लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। यदि हादसे में बीमाधारक अपंग हो जाता है तो उसे ढाई लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। योजना में शेष 90 फीसदी प्रीमियम राशि आरसीडीएफ व संबंधित दुग्ध संघ वहन करेगा।
PC: dipr.rajasthan,m.rajasthan.punjabkesari, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें