RBI Rules: लोन रिकवरी के लिए आपकों भी एजेंट दे रहे है धमकिया तो ये खबर है आपके लिए बड़े ही काम की

Samachar Jagat | Monday, 24 Apr 2023 10:57:19 AM
RBI rules: agents are threatening you for loan recovery, so this news is very useful for you

इंटरनेट डेस्क। बैंक से लोन हर कोई लेता है और अपना काम चलाता है। लेकिन कई बार कई कारणों से हमारी ईएमआई का जाना बंद हो जाता है और फिर लोन का अमांउट बढ़ने लगता है। ऐसे में कई बार रिकवरी एजेंट लोन और ईएमआई को लेकर फोन करने लगते है। ऐसे में आपके नहीं देने पर आपकां धमकिया भी देते है। 

जिससे आप परेशान हो जाते है। अक्सर लोन लेने के बाद फर्जी रिकवरी एजेंट्स लोन की भरपाई के लिए लोगों की नाक में दम कर देते हैं। कई तरह की धमकियां भी देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।

क्या कहते है नियम
आपकां बता दें की आरबीआई ने इसके लिए नियम बनाए है और वो नियम ये है की  रिकवरी एजेंट आपको सुबह 8 शाम 7 बजे के बीच ही कॉल कर सकते हैं। साथ ही वो आपको कोई धमकी नहीं दे सकते हैं। अगर वो परेशान करते है तो आप उनकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको उनके द्वारा भेजे गए सभी मेसेज और कॉल की रिकॉर्डिंग रखनी होगी। इसके लिए आप पुलिस स्टेशन में जा सकते है। सिविल कोर्ट में बैंक के खिलाफ कंप्लेंट फाइल कर सकते हैं।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.