RBI Update: आप भी बदलवा सकते है कटे-फटे नोट, मना करने पर यहां करें इसकी शिकायत

Samachar Jagat | Friday, 28 Apr 2023 01:44:39 PM
RBI Update: You can also get mutilated notes replaced, complain about it here

इंटरनेट डेस्क। कई बार आपके पास गलती से कई नोट ऐसे आ जाते है जो कटे फटे होते है और उन्हें कोई नहीं लेता है। ऐसे में आप भी परेशान होते रहते है। लेकिन आपकों भी अगर ये कटे फटे नोट बदलवाने है तो आपको परेशान नहीं होना है। इसके लिए आरबीआई ने कई नियम बनाए है।

ऐसे में आपके पास भी अगर कटा-फटा नोट आ जाता है तो आप इसे बदलवा सकते है। इसके लिए आपकों अपने पास के ही बैंक में जाना है और बदलवाना है। इसके लिए आरबीआई की और से सकुर्लर भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में अगर बैंक नोट बदलने के लिए मना करता है तो आप इसकी शिकायकत कर सकते है। 

वैसे आपकों बता दें की एक इंसान एक बार में 20 नोट ही बदलवा सकता है। वहीं, टोटल में ये 5 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए। कटे-फटे नोट नहीं बदलने पर आरबीआई में इसकी शिकायत कर सकते है।

photo credit- livehindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.