नई दिल्ली। देश में पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को दूसरी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। एसबीआई ने बुधवार को बताया कि 30 सितम्बर को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट 55 फीसदी बढ़कर 5,246.88 करोड़ रुपये हो गया है।
एसबीआई ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितम्बर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 3,375.40 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही एसबीआई समूह की कुल आय भी समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 95,373.50 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 89,347.91 करोड़ रुपये थी।