Subhadra Yojana: महिलाएं सालाना 10000 रुपए लेने के लिए इस प्रकार करें आवेदन

Samachar Jagat | Thursday, 05 Sep 2024 11:46:36 AM
Subhadra Yojana: Women should apply in this way to get Rs 10,000 annually

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसमें अब ओडि़शा सरकार की सुभद्रा योजना भी जुड़ की चुकी है।

ओडि़शा सरकार की ओर से इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को सालाना 10000 रुपए दिए जाएंगे। पांच साल तक चलने वाली इस योजना में ये राशि महिलाओं को पांच-पांच हजार रुपए की दो किस्तों में दी जाएगी।

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती है तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए प्रदेश की महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो-सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र से फार्म हासिल कर भरना होगा।

इसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को संबंधित दस्तावेजों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की ये योजना प्रदेश की गरीब महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी।

PC: fortuneindia 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.