- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास इस कीमती धातु को खरीदने का अच्छा मौका है। आगामी समय में इसके भाव में इजाफा हो सकता है।
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 4 जून, 2021 के सोने की वायदा कीमत में एमसीएक्स एक्सचेंज पर 483 रुपए की बढ़त देखने को मिली थी। इससे यह सोना 45,418 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि पांच अगस्त, 2021 की वायदा कीमत में 391 रुपए की बढ़त देखी गई थी। इससे यह 45,625 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
भले ही सप्ताह के अन्तिम कारोबारी दिन में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी इस कीमती धातु की कीमत इस वक्त अपने उच्च स्तर से काफी नीचे हैं।
पिछले आठ माह में सोने के भाव में भारी गिरावट सामने आई है। सोने का वायदा भाव पिछले साल अगस्त में करीब 57,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। इस प्रकार सोने की कीमत में अब तक 11,682 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।