- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अब भी ब्रेक नहीं लग रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल की कीमत में 33 -35 पैसे तथा पेट्रोल की कीमत भी 30 -31 पैसों तक का इजाफा किया है। लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह पहली बार 90 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है।
आज बढ़ी कीमत से दिल्ली में पेट्रोल 90.19 रुपए जबकि डीजल 80.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
वहीं कोलकाता में डीजल 84.19 रुपए और पेट्रोल 91.41 लीटर हो गया है। चेन्नई में प्रति लीटर डीजल की कीमत 85.63 और पेट्रोल 92.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है।