Utility News: खरीद रहे है पुरानी कार या बाइक तो चेक कर लें ये चीजें, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2023 12:19:21 PM
Utility News: If you are buying an old car or bike then check these things, otherwise you may have to repent

इंटरनेट डेस्क। कई बार हम पैसों की कमी और जरूरत के अनुसार पुरानी कार या फिर बाइक खरीद लेते है। ऐसे में आप भी कभी ना कभी ऐसा कर चुके होंगे और नहीं तो आगे करने से पहले हम आपकों बता रहे है की आपकों पुराना वाहन खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना है। 

नंबर 1
आप पुरानी कार या बाइक ले रहे है तो आपकों सबसे पहले गाड़ी का मॉडल नंबर, उसके पार्ट चेक कर लेने चाहिए। साथ ही आपकों यह चेक करवा लेना है की इसकी आखिरी सर्विस कब हुई थी, इसमें इंजन ऑयल है या नहीं।

नंबर 2
इसके बाद आप गाड़ी के दस्तावेज जरूर चेक कर लें। आरसी, इंश्योरेंस, पीओसी जैसे दस्तावेज गाड़ी के होने जरूरी है। गाड़ी 15 साल पुरानी है, तो फिर इसे न खरीदें। इसके साथ ही गाड़ी का कोई चालान तो नहीं है ये भी देख ले। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.