Utility News: आपके घर में भी है बेटी तो सरकार 6 किस्तों में देगी उसे इतने हजार रुपए

Samachar Jagat | Thursday, 23 Feb 2023 12:29:29 PM
Utility News: If you have a daughter in your house, the government will give her this much thousand rupees in 6 installments

इंटरनेट डेस्क। सरकारें अपने अपने दम पर कई ऐसी योजनाए लाती है जो काम की होती है। चाहे फिर बच्चियों के लिए हो या फिर किसानों के लिए हो। ऐसे में एक ऐसी ही योजना है यूपी की योगी सरकार की, जिसका नाम कन्या सुमंगला योजना है। सरकार इस योजना के तहत 1050 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा कर चुकी है।

दरअसल इस योजना के तहत सरकार आपके घर में जन्मी बेटी के लिए 15000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराती है। इस योजना के तहत यूपी की बालिकाओं को 15000 रुपये की राशि दी जाती है। जानकारी के अनुसार सराकार यह राशि 6 समान किश्तों में देती है। यह राशि उन बच्चियों को मिलती है जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होती है।

इस योजना का लाभ पाने के लिए आपका खाता सरकारी बैंक में होना चाहिए। डाकघर में हो तब भी चलेगा। जुड़वा बेटियों को भी इसका लाभ मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.